India vs New Zealand Test Match: न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भी भारत को हराकर रोहित आर्मी को घर में ही शर्मसार कर दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन भारत की पूरी टीम 121 रनों पर ही सिमट गई...रोहित, विराट समेत भारत के दिग्गज बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए और 64 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 11 विकेट लिए. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 0-3 से गंवा दी. कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है. वहीं भारतीय टीम 24 साल में पहली बार घर में क्लीन स्वीप हुई है...इससे पहले भारतीय टीम साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी.