भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.दूसरे दिन के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं और 301 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा. भारत की पहली पारी 156 रन पर ऑल आउट हो गए.