IND vs AUS: चौथे दिन भी मैच में बाधा बन रही है बारिश | Border-Gavaskar Trophy | Top Sports Headline

  • 3:00
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2024

Top 10 Sports Headline: ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मुश्किल में है, आज चौथे दिन भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण खेल में रुकावट पैदा हो रही है. तीसरे दिन भारत ने पांच विकेट गंवा कर 140 रन बना लिए हैं, केएल राहुल (KL Rahul) 83 रन बनाकर खेल रहे है. तीसरे दिन सोमवार को भारत ने अपने सिर्फ़ 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए और भारत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 445 रन से 394 रन पीछे रही तीसरे दिन भारतीय बैटर्स एकदम क्लूलेस नज़र आये यशस्वी, शुभमन, विराट या ऋषभ पंत अपने स्कोर को दहाई में भी नहीं ले जा सके. इन चारों ने मिलकर कुल 17 रन बनाये मैच में सिर्फ केएल राहुल टिककर खेलने की कोशिश करते रहे.

संबंधित वीडियो