आयकर विभाग की टीम(Income Tax Department ) गुरुवार को द क्विंट (The Quint) वेबसाइट के मालिक राघव बहल (Raghav Bahl) के नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर सर्वे करने पहुंची. यह जानकारी पीटीआई ने दी है उनके दिल्ली से सटे नोएडा वाले घर पर छापेमारी हुई. राघव बहल नेटवर्क 18 ग्रुप के संस्थापक रहे चुके हैं, इस वक्त द क्विंट वेबसाइट का संचालन करते हैं. पीटीआई के मुताबिक आयकर विभाग की टीम टैक्स से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने के मकसद से उनके घर और दफ्तर पर पहुंची.