महाराष्‍ट्र: आयकर विभाग के डिप्‍टी सीएम और कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

  • 3:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2021
आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्‍ट्र में कारोबारियों, बिचौलियों और सार्वजनिक कार्यालय रखने वालों (सरकारी पदों पर बैठे कुछ लोग) का बड़ा सिंडिकेट उजगार करने का दावा किया है. विभाग के मुताबिक, पिछले 6 महीने से खुफिया सूचना के आधार पर जानकारी जुटाकर इस सिंडिकेट के 25 आवासीय और 15 दफ्तरों की तलाशी ली गई, जबकि 4 कार्यालयों का भी सर्वेक्षण किया गया. 23 सितम्बर से ये कार्रवाई चल रही थी. अभी तक पता चला है कि 1,050 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. कहा जा रहा है कि महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार और उनके रिश्‍तेदारों के यहां भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.अजित पवार ने इसे राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई बताया.

संबंधित वीडियो