समाजवादी पार्टी नेताओं और अखिलेश यादव के कुछ करीबी लोगों के घरों पर आयकर विभाग की टीम आज छापेमारी कर रही है. अखिलेश के करीबी राहुल भसीन के घर पर भी छापेमारी की जा रही है. राहुल भसीन एक बड़े उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हमारे संवाददाता कमाल खान बता रहे हैं कि राहुल भसीन कौन हैं और राजनीति में उनका कितना दखल है.