अखिलेश के करीबी राहुल भसीन के घर भी आयकर का छापा, जानिए कौन हैं ये शख्‍स

  • 1:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2021
समाजवादी पार्टी नेताओं और अखिलेश यादव के कुछ करीबी लोगों के घरों पर आयकर विभाग की टीम आज छापेमारी कर रही है. अखिलेश के करीबी राहुल भसीन के घर पर भी छापेमारी की जा रही है. राहुल भसीन एक बड़े उद्योगपति परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं. हमारे संवाददाता कमाल खान बता रहे हैं कि राहुल भसीन कौन हैं और राजनीति में उनका कितना दखल है.

संबंधित वीडियो