आरोप है कि इन लड्डूओ को मिलावटी सामान से बनाया जा रहा था जिसमें जानवरो की चर्बी तक पाई गई है. अब करोड़ों लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ का ये मामला बन गया है. आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू के इन आरोपों पर आज पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रेस कान्प्रेन्स कर कहा है कि ये ध्यान भटकाने की कोशिश है. जगनमोहन ने कहा जिस दौरान के सैम्पल की टेस्टिग की गई है तब तक चन्द्रबाू नायडू मुख्यमंत्री बन चुके थे उधर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने ये बात मानी है कि घी में मिलावट थी, ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि आंध्र सीएम के मुद्दा उठाने के बाद सप्लायरों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई थी.
बहरहाल अब इस मामले पर केन्द्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.