प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कृषि कानूनों (Agricultural laws) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक है बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. कई वर्षों से कृषि क्षेत्र चुनौतियां महसूस कर रहा है. उन चुनौतियों से बाहर लाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना ही होगा. उन्होंने कहा, “मैं देख रहा था कि यहां मौजूद कांग्रेस के साथियों में से कानून के रंग पर खूब चर्चा कर रहे थे. कानून ब्लैक है कि व्हाइट है. अच्छा ये होता कि उसके कंटेंट पर चर्चा करते. अच्छा होता कि कानून के इंटेंट पर चर्चा करते, ताकि देश के किसानों तक भी सही जानकारी पहुंच सकती थी.”