राजस्थान में हर पांच साल में बदलाव की प्रथा, लेकिन इस बार कांग्रेस का कैंपेन दमदार : सचिन पायलट

  • 19:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2023
सचिन पायलट यूथ आईकॉन हैं और करिश्माई लीडर हैं और कांग्रेस के स्टार कैंपेनर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कैंपेन इस बार बहुत बेहतर है. राजस्थान की 30 साल से जो प्रथा रही है, कि हर पांच साल में बदलाव होता रहता है, लेकिन इस बार लोगों का रिस्पांस सकारात्मक है. हमारे मुख्य मुद्दे विकास के हैं. किसान,नौजवान और सोशल वेलफेयर स्कीम.. 

संबंधित वीडियो