NDTV Cleanathon में बोलीं उमा भारती, मेरे हर भाषण में अब 'गंदगी से नफरत, देश से प्यार' शामिल होगा

  • 13:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2018
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, "हमने देश को 90 फीसदी ODF (खुले में शौच से मुक्त) बना दिया है. ODF भारत सभी भारतीयों का अधिकार है, तथा स्वच्छ भारत हर भारतीय का उत्तरदायित्व." केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "अब मेरे हर भाषण में 'गंदगी से नफरत, देश से प्यार' शामिल होगा..."

संबंधित वीडियो