मध्य प्रदेश में इन दिनों जिसके हाथ में ताक़त है वो बेलगाम नज़र आ रहा है, क्या मंत्री क्या अधिकारी. होशंगाबाद में कलेक्टर ने एक बुजुर्ग को जन सुनवाई से बेइज्जत कर निकाल दिया तो वहीं, इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट के रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया. श्योपुर में मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे ने फोन पर पंचायत सीईओ को धमकी दी है, तो भांडेर में विधायक के पति ने एडीएम से मोबाइल छीन लिया. तो वहीं सरकार को समर्थन दे रही बसपा विधायक रामबाई ने ट्रैजरी अफसर को खुलेआम धमकी दे डाली.