देश की राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) प्रशासन ने आम लोगों को असहाय कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक गुरुग्राम के सभी ऑक्सीजन (Oxygen) प्लांटों में सिर्फ गुरुग्राम को अस्पतालों को ही ऑक्सीजन दी जाएगी. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर भारत के तमाम शहरों ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्रशासन ने नया फ़रमान जारी किया है जिसके मुताबिक़ गुरुग्राम के सभी ऑक्सीजन प्लांटों से सिर्फ़ गुरुग्राम के अस्पतालों के लिए ही ऑक्सीजन जाएगी. ऑक्सीजन गुरुग्राम का आधार कार्ड देखने के बाद ही दी जाएगी. गुरुग्राम में खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों की अंतहीन क़तार लगी है. गुरुग्राम प्रशासन के इस फ़रमान के मुताबिक़ गुरुग्राम में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों को भी ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी.