बाजपुर में पुलिस के बैरीकेड तोड़ दिल्ली कूच कर गए किसान

  • 3:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2020
उत्तराखंड (UttaraKhand) के बाजपुर (Bajpur protest) से दिल्ली आ रहे किसानों को सीमा पर रोकने की कोशिश की गई. कुछ ट्रैक्टर सवार किसानों ने बैरीकेड तोड़ ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया. कई किसान खेतों में गाड़ियां लेकर उतर गए. पीलीभीत, तराई, ऊधमसिंह नगर, बाजपुर, लखीमपुर में सिख आबादी बहुत बड़ी है, जिनके पास बड़ी खेती हैं. ये किसान आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल होने भी जा रहे हैं. बाजपुर के इन किसानों को टांडा तहसील के पास रोक दिया गया. लेकिन वे बैरीकेड तोड़ आगे बढ़ गए.

संबंधित वीडियो