Imran Khan Death Rumor: इमरान कहां वाला रोना रोया, सुचरिता ने PAK पैनलिस्ट के धागे खोल दिए

  • 13:35
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2025

Imran Khan Death Rumor: इमरान खान को लेकर उनकी बहनों की अगुआई में जारी आंदोलन के आगे पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार घुटने टेक दिए. इमरान खान की बहन उज्मा खान को अदियाला जेल में उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई. मंगलवार को जेल में इमरान से मिलकर बाहर आई उनकी बहन उज्मा खानम ने बताया कि इमरान खान की तबीयत ठीक है, लेकिन वो बहुत गुस्से में हैं. उज्मा के मुताबिक, इमरान खान ने यह भी बताया कि जेल में उन्हें मेंटली टॉचर्र किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए सेना प्रमुख आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया. 

संबंधित वीडियो