Imran Khan Death Rumor: झुक गई पाक सरकार, बहन को मिली जेल में मिलने की इजाजत | Pak News

  • 29:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2025

Imran Khan Death Rumor: पाकिस्तान की सरकार ने आखिरकार देश और दुनिया की आवाज के सामने घुटने टेकते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संस्थापक इमरान खान की बहन उज्मा खानम को उनसे मिलने की इजाजत दे दी है, खान रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद हैं. उज्मा अपने भाई से मिलने जेल के अंदर गईं, जबकि जेल के बाहर कई पीटीआई समर्थक जमा थे. 

संबंधित वीडियो