Maharashtra का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये अब तय हो गया है. नए सीएम के नाम का किसी भी वक्त ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि महायुति गठबंधन की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को मना लिया है और अब एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी छोड़ दी है. इन सब के बीच सूत्रों के हवाले से अब ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में सीएम पद की दावेदारी छोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एकनाथ शिंदे की पार्टी को केंद्र में तीन अहम मंत्रालय देने का मन बना लिया है. इसी बीच दिल्ली में एक अहम बैठक होने वाली है जहां सीएम का एलान हो सकता है.