अफगानिस्तान के हालात पर इस वक्त प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. कई बड़े मंत्री मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. हमें जो ताजा जानकारी मिली है, उसके अनुसार अफगानिस्तान में बिगड़े हालात पर चर्चा की जा रही है. भारत की पहली प्राथमिकता है कि वहां जितने भारतीय फंसे हैं, उन्हें किसी तरह सुरक्षित भारत लाया जाए.