Streedhan को लेकर Supreme Court का अहम फैसला, 'स्त्रीधन' की एकमात्र मालिक महिला ही है

  • 5:29
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

तेलंगाना के पडाला वीरभद्र राव नामक व्यक्ति ने साल 1999 में धूमधाम से अपनी बेटी की शादी करवाई थी. इस दौरान उन्होंने कई तरह के गहने और उपहार बेटी को दिए थे. शादी के बाद उनकी बेटी और दामाद अमेरिका चले गए. कुछ सालों बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. ऐसे में उनकी बेटी और दामाद ने शादी के 16 साल बाद, 14 अगस्त 2015 में अमेरिका में तलाक ले लिया. तलाक के बाद वीरभद्र राव की बेटी ने दूसरी शादी कर ली और साल 2018 में अपना नया घर बसा लिया. बेटी की शादी के तीन साल बाद वीरभद्र राव को 'स्त्रीधन' की याद आई.

संबंधित वीडियो