MP Nursing Exam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में NDTV की मुहिम का बड़ा असर हुआ है. दरअसल पिछले कई साल से रुकी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं (Nursing courses examinations) का कलेंडर तैयार कर लिया गया है. यह कलेंडर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Department of Health and Medical Education) ने तैयार किया है. कलेंडर तैयार होने से नर्सिंग के 1 लाख छात्रों का इंतज़ार ख़त्म होगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जल्द ही परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. 2019-20 और 2022-23 के बीच परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने के कारण क़रीब एक लाख छात्र थे परेशान. जो परीक्षाएं स्थगित हुई थीं उनमें बीएससी नर्सिंग, एमएससी, pbbsc और जीएनएम के छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएं कराई जाएंगी.