NDTV Khabar

भ्रामक व गलत जानकारी हो सकती है जानलेवा... AIIMS के Doctor ने Examples के साथ बताया कैसे बचें

 Share

एक तरफ जहां इंटरनेट पर मौजूद सेहत से जुड़ी जानकारी आपको एक हेल्‍दी जीवन जीने में मदद कर सकती है, वहीं इस प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध गलत खबरें आपके लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं. इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप नकली, भ्रामक और गलत जानकारी वाली चिकित्सा सलाह से बचना महत्वपूर्ण है जो संभावित रूप से महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करती है. इसी पर एनडीटीवी की अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की एम्‍स में सर्जिकल ऑन्‍कोलोजी प्रोफेसर (Surgical Oncology, AIIMS, New delhi) सुनील कुमार (Dr Sunil Kyumar) से. आप भी देखें ये खास इंटरव्‍यू. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com