इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्र और राज्य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई 'ढिलाई' नहीं बरतने की अपील की है. संस्था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है. आईएमए ने कोरोना नियमों की अनदेखी और उल्लंघन पर दुख जताया है. आईएमए ने कहा कि 'पर्यटन, धार्मिक यात्राएं और धार्मिक समारोह जरूरी हैं लेकिन, इसके लिए कुछ माह इंतजार किया जा सकता है. इन स्थलों को खोलना और टीकाकरण के बगैर ही लोगों का वहां बड़ी पैमाने पर एकत्रित होना कोरोना की तीसरी लहर के फैलने का कारण बन सकता है.'