इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रमुख डॉक्टर वीके मोंगा ने NDTV से कहा है कि भारत में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है. रोजाना 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. IMA प्रमुख ने कहा कि WHO भी भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कह चुका है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो रही है. वीके मोंगा ने कहा कि गांव में हालात बहुत ज्यादा मुश्किल हैं. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,902 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.