महाराष्ट्र में सामूहिक छुट्टी पर गए रेज़िडेंट डॉक्टरों के समर्थन में हड़ताल पर गए IMA ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. IMA का कहना है कि उनकी मांगें पूरी हो गई हैं इसलिए वो अपनी हड़ताल ख़त्म कर रहे हैं. महाराष्ट्र में IMA से 40 हज़ार डॉक्टर जुड़े हैं. इससे पहले शुक्रवार को दिन में बॉम्बे हाइकोर्ट ने डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार तक वे काम पर नहीं लौटे तो सरकार एक्शन लेगी. रेज़िडेंट डॉक्टरों के एसोसिएशन MARD ने भी हलफ़नामा देकर कहा कि छुट्टी पर गए सभी डॉक्टर सुबह 8 बजे तक काम पर लौट आएंगे और अगर नहीं लौटे तो सरकार कोई भी ऐक्शन ले सकती है, उसे कोई ऐतराज़ नहीं है.