Indian Institute Of Technology देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. यहां एडमिशन पाना कैंडिडेट्स का सपना होता है और लगभग हर किसी का मानना होता है IIT में एडमिशन हो गया यानी आपका करियर सेट हो गया. लेकिन पिछले कुछ सालों से IIT प्लेसमेंट में कमी आई है. IIT 2024 बैच के सभी 23 परिसरों में करीब 38% छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिला है. IIT का प्लेसमेंट ड्राइव अब खत्म होने को है. IIT कानपुर के एक पूर्व छात्र धीरज सिंह ने इस बारे में कई RTI आवेदन दिए थे. इनके जवाब में 38 प्रतिशत स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं मिलने वाली जानकारी सामने आई है.