यूपी में लखीमपुर की डीएम किंजल सिंह पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इल्ज़ाम लगाया है कि वो दुधवा टाइगर रिज़र्व में देर रात तेज़ रफ्तार गाड़ी से घूमती हैं, तेज़ म्यूज़िक बजाती हैं और वहां पार्टी करती हैं, जिसमें गोश्त और शराब इस्तेमाल होती है, जिसकी बोतलें जंगल में फेंकी जाती हैं। बताया जा रहा है कि समझाए जाने पर 2008 बैच की IAS डीएम, 1997 बैच के आईएफ़एस अफ़सर को डांटती हैं, IFS अफ़सर ने आज चीफ़ सेक्रेटरी से डीएम की शिकायत की और डीएम ने IFS की।