IFFI 2024: Nida Fazli पर बनी Documentary बनी Indian Panorama का हिस्सा, क्या बोले निर्माता

  • 14:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

निदा फ़ाज़ली पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘ मैं निदा ‘ भारतीय अंतर्राष्टीय फ़िल्म महोत्सव के इंडियन पैनरोमा में पहुँची। निदा फ़ाज़ली ने बहुत से फ़िल्मी गीत भी लिखे जिनमे ‘ तमन्ना ‘ फ़िल्म का ‘ घर से मस्जिद है बहुत दूर ‘ और ‘ कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता ‘ जैसे यादगार गीत शामिल हैं ।