Dubai Teacher Selection Process: UAE के एक सरकारी पोर्टल पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक यूएई के किसी स्कूल में टीचर बनने के लिए सबसे जरूरी है ग्रैजुएशन की डिग्री या फिर उससे जुड़ी किसी फील्ड में 4 साल की कोई कॉलेज डिग्री..इसके साथ ही एक एग्जाम कराया जाता है जिसे पास करना जरूरी होता है..जैसे कि TESOL यानि कि (Teaching English to Speakers of Other Languages) या फिर TEFL यानि कि (Teaching English as a Foreign Language) या इसके अलावा PGCE यानि कि (Postgraduate Certificate in Education). इसके साथ-साथ आपको अपनी डिग्री और सर्टिफिकेट्स को UAE सरकार से अटेस्ट करवाना होगा..इसके अलावा क्रिमिनल क्लीयरेंस रिकॉर्ड और यूएई से एक मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट की भी जरूरत होती है.