महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने अपनी इस चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.चार्जशीट के मुताबिक 12 अक्टूबर 2024 की रात गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप, और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्धीकी पर गोलियां चलाई और वहां से भागने की कोशिश की थी. बाद में गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप पकड़े गए थे जबकि उनका साथी शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब हो गए थे. हालांकि, शिवकुमार गौतम को कुछ दिनों के बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था.