नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि स्थिति अब बदल गई है. अलग तरह के स्वभाव वाला वायरस आ गया है. सवाल यह है कि इसका सामना कैसे किया जाए. संक्रमण की चेन को तोड़ना होगा. संक्रमण की चेन को ब्रेक करना सबसे महत्वपूर्ण है. लोगों का बिहेवियर महत्वपूर्ण है. भीड़ बढ़ाने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है, मास्क न पहनने की कोई गुंजाइश नहीं है. संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए यही तरीका है. लोग खुद को आइसोलेट करके रखेंगे तो संक्रमण से बचे रहेंगे. सितंबर में सोचा गया था, तैयारी की गई थी, लेकिन अब जब दूसरी लहर आ गई है तो इसे आगे न बढ़ने दें.