मारपीट-गालीगलौच निकाल दें तो बीजेपी का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा : मनोज झा

  • 2:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2023
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा,  मारपीट, गालीगलौच.. यदि यह सारी चीजें निकाल दें तो बीजेपी का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा. कल संसद में कैसी जुबां बोली गई, उसको लेजिटिमेसी कैसे मिली थी. पिछले नौ वर्षों में जिस प्रकार की जुबान गली, चौक, मोहल्ले में दलितों के लिए, मुसलमानों के लिए बोली जा रही है वो सदन के अंदर बोली जा रही है. 

संबंधित वीडियो