विचार जिंदा है, विचार मरता नहीं...

  • 11:20
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2015
इस ताबूत में जो शव रखा है दरअसल उनका नहीं है जिन्हें मारा गया है, उनका है जो इसे मार दिये जाने के बाद देख रहे हैं। इस शख्स ने एक अपराध किया था। पूरी ज़िंदगी विज्ञान की साधना में गुज़ार दी, कन्नड भाषा और साहित्य की यात्रा को दर्ज करते रहे, लिखता रहे, बोलते रहे और सोचते रहे, इसलिए इस शख्स को गोली मार दी गई।

संबंधित वीडियो