ग़ाज़ियाबाद के महाराजपुर इलाक़े में आईसक्रीम बेचने वाले मोहम्मद इस्लाम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। ये मामला शुक्रवार का है जब इस्लाम आईसक्रीम बेच रहा था तभी कुछ लोगों ने 10 रुपये की आईसक्रीम की जगह 8 रुपये दिए। कम पैसे देने पर कहासुनी हुई और फिर इस्लाम को तब तक पीटा गया जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।