दुनिया भर में आज किसी खिलाड़ी का नाम सबकी जुबान पर हैं तो वो हैं मैथ्यू वेड. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और पाकिस्तान का सपना चकनाचूर कर दिया.वेड की बदौलत उनकी टीम दूसरी बार टी20 के फाइनल में पहुंची है. अब तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 का खिताब जीतने में नाकाम रही हैं. ऐसे में इस बार क्रिकेट की दुनिया को नया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है.