शहीद की बेटी को गोद लेने सामने आया परिवार

हाल ही में पाकिस्‍तानी सैनिकों की बर्बरता का शिकार हुए शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह की 12 साल की बेटी को एक परिवार ने गोद ले लिया है. 12 साल की खुशदीप की आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं और अब ये परिवार इन सपनों को नई उड़ान देगा.