भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोमवार को एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16) को मार गिराए जाने से सबूत दिखाए. एयरफोर्स ने एनकाउंटर के दौरान का रडार इमेज सबूत के तौर पर दिखाए. एयरफोर्स (Indian Air Force) ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 'इस बात पर कोई शक नहीं है कि 27 फरवरी 2019 को एरियल इंगेजमेंट के दौरान दो विमान गिरे थे, जिसमें से एक इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 बाइसन था, जबकि दूसरा पाकिस्तान एयरफोर्स का F-16 लड़ाकू विमान था.' भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया की उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें भारतीय दावों को गलत करार दिया गया था.