एनडीटीवी के शो हम लोग में जया जेटली ने कहा कि मैं आगे किसी पार्टी के साथ जाने वाली नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अटल जी अगर 2004 में हारे थे तो उसकी एक सबसे बड़ी वजह थी उनकी प्राथमिकता. अटल जी अपने सहयोगी का साथ छोड़ना चाहते थे. यही वजह थी कि बीजेपी और एनडीए की चुनाव में हार हुई थी.