चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल लवासा (Novel Singhal Lavasa) कथित कर चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गई हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने लवासा की पत्नी को एक नोटिस जारी कर करीब 10 कंपनियों के निदेशक मंडल में रहने के सिलसिले में अपनी आयकर (IT) रिटर्न में दिये कुछ खास ब्योरे के बारे में बताने को कहा है. इस मामले पर नोवेल लवासा ने कहा है कि 'मेरे द्वारा आयकर रिटर्न में विसंगतियों के संबंध में आयकर नोटिस के बारे में मीडिया के कुछ वर्गों में ख़बरें आई हैं. मैंने आयकर क़ानून के अनुसार सभी करों का भुगतान किया है. पेंशन और अन्य स्रोत से अर्जित पूरी आय का ख़ुलासा किया है. आयकर विभाग के भेजे सभी नोटिसों का जवाब दिया है. विभाग की कार्यवाही में सहयोग कर रही हूं.'