Jharkhand में I.N.D.I.A. गठबंधन की मुश्किलें बढ़ीं, महागठबंधन में Seat बंटवारे को लेकर RJD नाराज

  • 5:48
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

 

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है...मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन की घोषणा की...उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी...11 सीटें आरजेडी और माले के लिए छोड़ी गई हैं...हालांकि जेएमएम और कांग्रेस कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगे...इसका एलान हेमंत सोरेन ने नहीं किया है...हालांकि आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा के बयान से लग रहा है कि वे इस सीट बंटवारे से खुश नहीं हैं...मनोज झा ने कहा कि पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े क्योंकि लालू यादव का हृदय विशाल था...लेकिन दुख के साथ कहना पड़ता है कि एक तरफा फैसला लिया गया है...अलग-अलग जिलों में हमारी जो मौजूदगी है वो बहुत ताकतवर है...हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को कहेंगे कि उसके मुताबिक ही फैसला लें...साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 15 से 18 ऐसी सीटों चुनी हैं जहां हम अकेले बीजेपी को हराने में सक्षम हैं...हमारे सभी विकल्प खुले हुए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मनोभावना को दरकिनार करके आगे चले यह उचित नहीं लगता...हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरजेडी की नाराजगी की खबरों पर कहा कि कोई नाराज नहीं है...सब ठीक चल रहा है...

संबंधित वीडियो