राहुल तेवतिया ने कहा, 'मैं उतना अधिक 'कूल' नहीं हूं जितना एक फिनिशर की भूमिका में दिखता हूं'
प्रकाशित: मई 27, 2022 11:52 PM IST | अवधि: 10:49
Share
गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर के रूप में उभरे राहुल तेवतिया को इस सीजन में 'आइसमैन' का उपनाम मिला है. एनडीटीवी ने उनके साथ बात की है. उन्होंने कहा कि मैं उतना अधिक कूल नहीं हूं जितना एक फिनिशर की भूमिका में दिखता हूं.