"मुझे सीख कबाब पसंद है": एनडीटीवी फ़ूड के साथ बातचीत में हुमा कुरैशी

  • 2:56
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2023
अपनी नई फिल्म 'तारला' के रिलीज की पूर्व संध्या पर, हुमा कुरैशी ने दिल्ली में एनडीटीवी के अरुण सिंह को स्वादिष्ट भोजन के लिए होस्ट किया. फिल्म में वह तरला दलाल का किरदार निभा रही हैं, जो घरेलू शेफ से कुकरी आइकन बन गई है. कबाब और बटाटा मुसल्लम खाते हुए उन्होंने भोजन के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की. 

संबंधित वीडियो