Bihar Elections 2025: आई लव मोहम्मद विवाद की एंट्री तो बिहार में पिछले दिनों हो गई थी...लेकिन अब ये लगातार बढ़ता जा रहा है...अररिया के बाद हाजीपुर और अब मोतिहारी और गोपालगंज में पोस्टर लगा दिए गए...सवाल उठे कि चुनाव के वक्त पोस्टर लगाकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश आखिर कौन कर रहा है...