" मैंने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि क्या आप फाइटर थे": नितिन गडकरी

  • 2:25
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2024
समसामयिक विषयों पर बने विभिन्न कार्टूनों की पहली वेबसाइट तीखीमिर्च डॉट कॉम (teekhimirch.com) के लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ''अमिताभ बच्चन के साथ थे, मैंने अमिताभ से पूछा था कि क्या आप फाइटर थे? मैंने पूछा जंजीर में कैसे आपने फाइट किया? वे बोले ट्रेनिंग ली थी. हमें अक्षर में नहीं उसके भाव में जाना चाहिए.  शो एंड शो वाले समाज में बहुत से लोग कार्टून के मर्म को नहीं समझ पाते हैं.''

संबंधित वीडियो