मैं साइंटिफ़िक बाबा हूं, किसी का ठेकेदार नहीं, NDTV से बोले बाबा रामदेव

  • 5:19
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2015
पिछले दिनों योग गुरु रामदेव IIT पहुंच गए और वहां उन्होंने ये सलाह दी कि वैज्ञानिकों को गाय-बैल के जेनेटिक कोड पर शोध करना चाहिए। इस मसले पर आईआईटी के भीतर तीखी प्रतिक्रिया भी हुई है, लेकिन रामदेव की मौजूदा हैसियत देखते हुए लोग खुल कर ज़्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं दिखे। एनडीटीवी ने जब ये ख़बर दिखाई तो रामदेव ने हमारे सहयोगी श्रीनिवासन जैन के साथ बात करते हुए दावा किया कि वो एक साइंटिफिक बाबा हैं। योग गुरु और विज्ञान पर उनके नज़रिए को लेकर देखिए ये पूरी बातचीत।

संबंधित वीडियो