Hyperloop Track: कल्पना कीजिए कि आप दिल्ली से जयपुर या दिल्ली से देहरादून आधे घंटे में पहुंच जाएं. चेन्नई से बेंगलुरू या कोलकाता से भुवनेश्वर पौने घंटे में पहुंच जाएं, या फिर मुंबई से बेंगलुरू एक घंटे में पहुंच जाएं और हवाई जहाज़ से नहीं ज़मीन के ही रास्ते. रेल से भी नहीं, सड़क से भी नहीं, पानी के जहाज़ से भी नहीं. इन तीनों रास्तों से तो इतनी रफ़्तार लगातार कायम रख पाना वैसे भी अभी संभव नहीं है तो फिर कैसे जवाब है हाइपरलूप.