Hyperloop Track: अब ड्रोन्स और फ़्लाइंग टैक्सी का ज़माना आने वाला है. ड्रोन्स हम सामान्य कामों में तो देखते ही हैं, वो दिन दूर नहीं जब ड्रोन टैक्सी से भी आप आना जाना शुरू कर देंगे. कुछ उसी तर्ज़ पर फ़्लाइंग टैक्सी पर भी प्रयोग चल रहे हैं. इस तकनीक से आना जाना तेज़ हो जाएगा. सोचिए वो दिन जब आप घर से निकलें और फ़्लाइंग टैक्सी पर बैठकर गंतव्य की ओर चल दें.