हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजों में तेलंगाना राष्ट्र समिति सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है. 150 में से 56 सीटें जीतने के साथ ही वह बहुमत से दूर है. बीजेपी के प्रदर्शन की वजह से TRS पिछले चुनाव वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई. ऐसे में अपनी पार्टी का मेयर बनाने के लिए वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से समर्थन लेने को लेकर पशोपेश में है. ओवैसी की पार्टी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.