तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने मुनूगोड़े उपचुनाव में भाजपा के साथ कड़े मुकाबले के बाद जीत हासिल की. लेकिन उपचुनाव की असली कहानी कांग्रेस की थी. एक ऐसे राज्य में, जो कभी पार्टी की चुनावी ताकत का एक प्रमुख स्रोत था, वहां उसकी हार पार्टी के डॉउनफॉल को दर्शाती है.