हम लोग: सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन

  • 34:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2020
कुछ दिनों पहले गुजरात के भुज में लड़कियों के कपड़े उतरवाकर ये परीक्षण किया गया कि कहीं उन्हें पीरियड्स तो नहीं हो रहे. इसी तरह अमरावती में लड़कियों से वादा लिया गया कि वे प्रेम संबंध में नहीं पड़ेंगी. ये पितृसत्तामक सोच एक बार फिर तब सामने आई जब सरकार ने अदालत में यह तर्क दिया के सेना महिला अफसरों के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद अदालत ने आदेश दिया है कि महिलाएं भी सेना में स्थाई कमीशन पा सकती हैं. अब तक महिलाओं ने सेना में जो भी हासिल किया है अदालत के आदेश के बाद ही हासिल किया है. इसी विषय पर देखिए हम लोग नगमा सहर के साथ.

संबंधित वीडियो