तीन साल से ज्यादा पुरानी मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल और विस्तार किया गया है. नौ नए मंत्रियों को शामिल किया और चार मंत्रियों को अच्छे काम का इनाम मिला. उनका प्रमोशन हो गया. बड़ी खबर है कि देश को नया रक्षा मंत्री मिल गया है. यह पहली बार है जब देश को पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री मिला है. इससे पहले इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली थी.