हम लोग : भारत और कनाडा को एक-दूसरे की क्यों है जरूरत और कैसे कम होगा तनाव?

  • 30:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2023
भारत और कनाडा के बीच कुछ दिनों से कूटनीतिक तनाव जारी है और इन सब के बीच सबसे ज्यादा अगर परेशानी उठानी पड़ रही है तो वो है कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को या फिर उन छात्रों को जो कनाडा जाने का प्लान कर रहे थे या फिर उन लोगों के परिवारों को, जिनके लोग कनाडा में रहते हैं. ऐसे में समझने की कोशिश करते हैं कि भारत और कनाडा को एक-दूसरे की क्यों है जरूरत और कैसे कम होगा तनाव? 

संबंधित वीडियो